गंगटोक: मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने केंद्रीय बजट में पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए पीएम डेवलपमेंट इनिशिएटिव फॉर द नॉर्थ ईस्ट (पीएम-डिवाइन) के तहत 1,500 करोड़ रुपये आवंटित करने पर प्रसन्नता जताई है।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने मंगलवार को संसद में पेश बजट में पूर्वोत्तर राज्यों के लिए नई योजना पीएम-डिवाइन की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री तमांग ने बुधवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर धन आवंटित करने के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण को धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि यह पैसा पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास में मददगार होगा।इस पहल के तहत सिक्किम के लिए आवंटित दो रोपवे की परियोजनाएं राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगी।
इन रोपवे से राज्य के लोगों को लाभ होगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम-डिवाइन के तहत सिक्किम में दो रोपवे परियोजनाओं के लिए धनराशि का आवंटन किया है।
पश्चिम सिक्किम में पेलिंग से संघ छोइलिंग तक यात्री रोपवे के लिए 64 करोड़ रुपये और दक्षिण सिक्किम के यांगगांग में निर्माणाधीन धापर से भालेढुंगा तक ईको फ्रेंडली रोपवे के लिए 58 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।