हजारीबाग: हजारीबाग को फिर से हजारबाग को स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनाने को लेकर नगर आयुक्त आईएएस गरिमा सिंह पूरी ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ निरंतर कार्य कर रही हैं।
अपने शहर के चौक-चौराहों को भी महानगरों के चौक-चौराहों के जैसा सुंदर दिखने का सपना जो हजारीबाग के लोगों ने देखा था।
आज वो नगर आयुक्त गरिमा सिंह के उत्कृष्ट कार्यशैली एवं प्रंबधन से साकार होता दिख रहा है।
विभिन्न प्रकार के आलोचनाओं से बिना हार मानते हुए हजारीबाग को स्वच्छ -सुंदर बनाते हुए नगर निगम क्षेत्र में रह रहें सभी लोगों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है।
कमीशनखोर जहां इनकी आलोचना करने में परेशान है। वहीं हजारीबाग की आम जनता इनके कार्य से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
आज हजारीबाग शहर की हर गलियों तक कचरा उठाने वाली गाड़ियां पहुंच रही हैं। प्रत्येक दिन गली मोहल्लों में सफाई कर्मियों द्वारा सफाई हो रही है।
पहले गंदगी होने पर लाख फोन करने पर भी गंदगी को उठाने वाला कोई नहीं होता था पर आज एक फोन पर तुरंत साफ सफाई हो जा रही है,सभी तरह के प्रमाण-पत्रों के लिए भी अब नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
हर घर तक पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था के साथ रिकार्ड समय सीमा के अंदर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभुकों को उनका सपनों का घर प्राप्त हो जाएं इसके लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने बताया कि चाहे वो जिस शहर में रहें या जिस पद पर रहे उनका एकमात्र उद्देश्य एवं लक्ष्य होता है उस शहर का विकास।
उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे से नगर निगम क्षेत्र में प्रवेश के साथ ही “आई लव हजारीबाग” का साइन बोर्ड आपको दिखेगा जो वर्तमान में लोगों के लिए आकर्षण एवं सेल्फी प्वाइंट का केंद्र बना हुआ है।
महानगरों की तरह भविष्य में प्रत्येक वार्ड में बच्चों बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए एक मिनी पार्क के साथ समुदायिक भवन का निर्माण करने का भी लक्ष्य है, जिसमें लोगों के सुबह शाम टहलने के साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए विशेष व्यवस्था होगी एवं सामुदायिक भवन में लोग परिवारिक समारोह का आयोजन भी कर सकें।