रांची: प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ और नवनियुक्त रिसोर्स टीचर की ओर से गुरूवार को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को धन्यवाद दिया है।
संघ के अध्यक्ष पोवेल कुमार ने कहा कि दस वर्षों से लंबित रिसोर्स शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट किया गया है।
उन्होंने कहा कि 292 झारखंडी आदिवासी मूलवासी प्रशिक्षित विशेष शिक्षकों के लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त करते हुए दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण के लिए रिसोर्स शिक्षक की नियुक्त की गयी है।
नवनियुक्त रिसोर्स शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को प्रेस क्लब में किया गया, जिसमें प्रखंड संसाधन केंद्रों को बेहतर करने के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों का आधार कार्ड,
दिव्यांग का प्रमाण पत्र, स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन राशि एवं पुर्नवास की सेवा के साथ ही टीचिंग लर्निंग मैटेरियल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर दिव्यांग बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए फिजियो थेरेपी, स्पीच थेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी की सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में जेएमडी कंपनी के महाप्रबंधक आशुतोष कुमार रंजन, निखिल मधुर, छाया मंडल, द्वारिका यादव आदि मौजूद थे।