न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड़ के समीप दो बस और एक टेलर टैंकर में आमने सामने से टक्कर हो गई।
ओवरटेक के दौरान यह घटना घटी इस हादसे में बस में सवार लगभग 12 यात्री घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बूटी मोर शिवाजी नगर गेट के समीप गुरुवार सुबह ओवरटेक करने के दौरान दो बस और तेल टैंकर आपस में सामने से टकरा गए। बस में सवार लगभग 12 यात्री घायल हो गए।
आसपास मौजूद लोगों ने बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस के सहयोग से सभी को अस्पताल पहुंचाया बताया जाता है कि घायलों को मामूली चोट आई है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना खेल गांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।