दुमका: रंगदारी के आरोप में गोपीकांदर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। जबकि बाकी तीन आरोपी अब भी पुलिस के पकड़ से दूर है।
पुलिस ने रंगदारी के मुख्य आरोपी रुबिलाल हांसदा के पास से देशी कट्टा भी बरामद करने में सफल रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में थाना क्षेत्र के रुबिलाल हांसदा और पाकुड़ जिले अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के चिरुडीह गांव निवासी सिमोन हांसदा शामिल है।
थाना प्रभारी विलकन बागे ने बताया कि रंगदारी के आरोप में रुबिलाल हांसदा और सिमोन हांसदा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रुबिलाल के पास एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। रुबिलाल पर आर्म्स एक्ट के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि गोपीकांदर थाना में 22 जनवरी को रामबनी गांव निवासी परगना हेम्ब्रम ने रंगदारी का एक मामला दर्ज कराया था।
थाना में दिए आवेदन में बताया था कि 22 जनवरी की रात करीब 12 बजे उसके घर में कुछ हथियारबंद अपराधी आ धमके और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही थी। परगना हेम्ब्रम के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 3/22 दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी विलकन बागे ने बताया कि बाद पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।
उन्होंने बताया कि दो फरवरी को गुप्त सूचना मिली की रुबिलाल हथियार के साथ है। पुलिस ने त्वरित टीम गठित करते हुए जीतपुर पहुंची और छापेमारी शुरू की।
पुलिस ने रुबिलाल के पास एक देशी कट्टा बरामद किया है। पूछताछ के दौरन उन्होंने कांड संख्या 3/22 की आरोप स्वीकार किया है।
विलकन बागे ने बताया कि रुबिलाल के निशानदेही पर सिमोन हांसदा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कांड संख्या 3/22 में रंगदारी के आरोपी रुबिलाल हांसदा, सिमोन हांसदा, आनंद मड़ैया, सुशील मड़ैया और सुमेश हांसदा शामिल है।