रांची: आजसू से गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर धनबाद एवं बोकारो जिले से भोजपुरी और मगही को क्षेत्रीय भाषा सूची से हटाने का आग्रह किया है।
उन्होंने प्रोजेक्ट बिल्डिंग सचिवालय में मुख्यमंत्री से मिलकर यह आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़क एवं पेयजल संबंधी समस्या पर चर्चा कर समाधान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से बलिहारी पंचायत अंतर्गत कोनार नदी में इंटेकवेल बनाकर नया डब्ल्यूटीपी एवं नया पाइप बिछाकर नयी जलापूर्ति योजना जल जीवन मिशन से स्वीकृत कराने का आग्रह किया है।
इसके साथ ही उनसे पथ निर्माण विभाग अंतर्गत गझडी से हुरलुंग भाया चतरो चट्टी पथ, ललपनिया से रजरप्पा पथ डभातू (गोला) से खुदी बेड़ा चौक तक, बगीयारी मोड से ओरमो होते हुए दातू एनएच 23 तक पथ निर्माण, मकुनी टूगरी से रजरप्पा भाया बड़की पुन्नू पथ का भी निर्माण कराने का भी आग्रह किया है।