हजारीबाग: जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता हुआ।
कार्यक्रम में विधायक दल के नेता तथा झारखंड सरकार के संसदीय मंत्री व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मुख्य अतिथि के रूप में तथा बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बड़कागांव की विधायक अम्बा प्रसाद, राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर पाठक व पूर्व प्रदेश महासचिव शशि भुषन राय विशेष रूप में उपस्थित हुए।
जन सुनवाई कार्यक्रम में विधायक दल के नेता तथा मंत्री आलमगीर आलम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा आम जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उससे संबंधित आवेदन लिया।
कार्यक्रम जिला मुखिया संघ की अध्यक्षा के नेतृत्व में मुखिया लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मिला तथा अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा।
इसी तरह कार्यक्रम में चयनित पंचायत सचिवों का भी एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मिलकर अपनी मांगो को उनके समक्ष रखा।
जन सुनवाई कार्यक्रम के उपरांत मंत्री ने जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत सभी पदाधिकारियों से बैठक कर प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया ।