मेदिनीनगर: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया गया है।
विवाहिता की माता भागमती देवी ने हुसैनाबाद थाना में एक आवेदन देकर बताया है कि दामाद अपने परिवार के साथ मिलकर उनकी बेटी आरती (23) की
जला कर हत्या कर जला देने का आरोप लगाया है। भागमती ने कहा है कि गत 12 दिसम्बर को सूचना मिली की उनकी पुत्री आरती देवी घर से भाग गई है।
दूसरे दिन आरती को खोजने के उद्देश्य से ससुराल कुरदाग पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी को घर के समीप हत्या कर जला दिया गया है और मेरा दामाद घर से
लापता है। जब पुलिस जांच करने पहुंची तो देखा कि घर के पीछे स्थित बाथरूम के पास आग लगा हुआ है, जिसे भूसी डालकर छुपा दिया गया है। इन सभी स्थित की देखने से एहसास हुआ कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है।
इस मामले में हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मामला संगीन है।
आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है, सभी की गिफ्तारी शीघ्र होगी।