रांची: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान( रिम्स) प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि डॉक्टरों से लेकर सभी अधिकारियों, स्टाफ, स्टूडेंट्स और नन एकेडमिक स्टूडेंट्स से इनकम टैक्स की डिटेल्स जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही कहा गया है कि इस पत्र के साथ 2021-22 का इनकम टैक्स फॉर्म और उसमें ली जाने वाली छूट की जानकारी से जुड़े कागजात की सेल्फ अटेस्टेड कापी और पैन कार्ड की कॉपी 12 फरवरी तक जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।
अगर कोई भी इनकम टैक्स की जानकारी प्रबंधन को उपलब्ध नहीं कराता है तो बिना कोई छूट दिये इनकम टैक्स काउंट करते हुए उसकी कटौती पेमेंट से कर ली जायेगी।
इसके बाद ही सभी को पेमेंट किया जायेगा। इनकम टैक्स के फॉर्म को रिम्स की वेबसाइट www.rimsranchi.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है।