हजारीबाग: बरही थाना सीमा स्थित तिलैया डैम अंतर्गत इंटरवेल के पास डैम में तैरता हुआ एक युवक का शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया।
मृतक की पहचान कोडरमा थाना अंतर्गत अंबाटांड निवासी प्रीतम यादव का पुत्र उमेश यादव (40) के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी।
मृतक के परिजन आकर उसकी पहचान की।
थाना के पीएसआई मनोज कुमार राणा ने बताया कि हजारीबाग सदर काॅलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।