जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवेंथ बार के पास रंगदारी देने से इंकार करने पर संजय सिन्हा से मारपीट कर तीन हजार रुपये की छिनतई कर ली गई।
पीड़ित स्थानीय न्यू लाइन का रहने वाला है। इस मामले में क्षेत्र के ही निर्मल जंघेल के खिलाफ संजय ने शुक्रवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित के मुताबिक दो फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे संजय बाजार से लौट रहे थे। इसी दौरान आरोपित ने सेवेंथ बार के पास उसे रोक लिया और रंगदारी की मांग करने लगा।
जब संजय ने रंगदारी देने से इंकार किया तो उसके साथ मारपीट कर आरोपित ने जेब से तीन हजार रुपये निकाल लिए।
साथ ही उसने धमकी दी कि थाना में मामले की शिकायत करने पर अंजाम बुरा होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।