जमशेदपुर: विद्युत विभाग ने अपने उपभोगताओं के लिए आवश्यक सूचना जारी की है । जो उपभोक्ता रेगुलर बिजली बिल नहीं जमा करते उनकी बिजली कट दी जायेगी।
काट दी जायेगी बिजली
अवर प्रमंडल आदित्यपुर में करीब 10 हजार उपभोक्ता हैं जो रेग्युलर बिजली बिल जमा नहीं करते हैं, वर्तमान में 5000 रुपए बाकी रखने पर काट दिया जा रहा है, लेकिन अप्रैल से इस पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है। ताकि बकायेदारों की सूची शून्य हो सके।
बकायादारों की सूची शून्य
विद्युत सहायक अभियंता प्रशांत प्रतीक ने कहा की मार्च तक बकायादारों की सूची शून्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अप्रैल 2022 से घरेलू हो या कमर्शियल या उद्यमी उपभोक्ता को हर माह बिजली बिल जमा करना होगा। फरवरी में बकाया रखनेवाले 350 उपभोक्ताओं के लाइन काटा गया था।
उपभोक्ताओं को लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर बिल जमा करने का अल्टीमेटम दिया जा चुका है।