मेदिनीनगर: ज़िले के पाटन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बुधन भुइयां नामक एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।
बुजुर्ग का शव गांव से ही बरामद हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर अस्पताल भेजा।
पुलिस ने अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। पाटन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार के अनुसार बुधन भुइयां की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।
परिजनों के अनुसार बुधन भुइयां मजदूरी का काम करते थे। उनका कुछ लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था।