चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के एसपी अजय लिंडा ने किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है।
थाना प्रभारी पर अवैध महुआ शराब माफियाओं से सांठ-गांठ रखने, अवैध शराब ले जा रहे दो शराब कारोबारियों को मोटरसाइकिल और शराब के साथ पकड़ने के बाद थाना से छोड़ देने सहित अन्य आरोप था।
एसडीपीओ अजीत कुजूर ने जांच में सभी आरोप सही पाया था। इसके बाद एसपी ने शुक्रवार को थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।
किरीबुरु के नये थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा को बनाया गया है।
उन्हें 24 घंटे के अंदर योगदान देने का आदेश एसपी ने दिया है। फिलमोन लकड़ा सदर थाना चाईबासा में पदस्थापित थे।