गिरिडीह में यहां नकाबपोश बदमाशों ने कर्मियों से की मारपीट

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति वाले खंडौली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बदमाशों ने शुक्रवार को धावा बोल दिया।

25 की संख्या में आए नकाबपोशों ने ड्यूटी कर रहे चार कर्मियों के साथ मारपीट की और उनके मोबाइल छीन लिए।

अपराधियों ने खंडौली के पुराने प्लांट में धावा बोला और प्लांट के पैनल से लेकर मोटर तक हिस्से में लगे 120 फीट केबल को काट कर ले गए।

वैसे अपराधियों द्वारा केबल काटने से शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति पर असर तो नहीं पड़ा लेकिन केबल काटने से कुछ घंटों के लिए खंडौली डैम से ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी नहीं पहुंचा।

घटना की जानकारी मिलने के बाद वाटर सप्लायर ठेकेदार द्वारा नया केबल लगाने का कार्य भी शुरू किए जाने की बात कही जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रीटमेंट प्लांट को अपराधी कोई बड़ा नुकसान पहुंचाते। इससे पहले बेंगाबाद थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिल गई।

थाना प्रभारी कमलेश पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी वहां से फरार हो चुके थे।

इधर, अपराधियों द्वारा पुराने ट्रीटमेंट प्लांट से डेढ़ लाख रुपये की केबल लूटकर भागने की बात कही जा रही है।

कर्मियों की मानें तो लाठी-डंडे से लैस करीब 25 की संख्या में आए अपराधी पहुंचते ही सबसे पहले प्लांट का लाईन काटा और चारों कर्मियों के साथ मारपीट की।

कर्मियों के अनुसार सभी अपराधी आपस में संथाली भाषा में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने तीन कर्मियों का मोबाइल छीन लिया, जबकि चौथा कर्मी किसी तरह अपना मोबाइल छिपाने में सफल रहा।

इसके बाद अपराधियों ने चारों कर्मियों को एक कमरे में बंद करते हुए केबल काट लिया। इसी दौरान एक कर्मी ने अपने मोबाइल से बेंगाबाद थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि 10 दिन पहले ही इसी तरह अपराधियों ने जिला मुख्यालय के बाबा दुखिया महादेव वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी धावा बोला था। पुलिस के अनुसार घटना को स्थानीय अपराधियों ने ही अंजाम दिया है।

Share This Article