नई दिल्ली: जियो फोन 5जी (JioPhone 5G) स्मार्टफोन (Smartphone) के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं। पिछले साल रिलायंस जियो ने जियोफोन नेक्स्ट लॉन्च किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक अब जियो फोन 5G लाने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि जियोफोन 5जी कई अलग अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा।
फोन का डिजाइन सहित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स जियोफोन नेक्स्ट से बेहतर होंगे। कीमत भी जाहिर है उससे ज्यादा होगी।
एंड्रायड सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक जियोफोन 5G की कीमत भारत में 9000 से 12000 रुपए के अंदर हो सकती है।
हालांकि इसके साथ जियो फाइनांसिंग ऑप्शन्स ला कर इसे और कम में ही पेश कर दे। जियोफोन नेक्स्ट को जिस तरह से कंपनी ईएमआई पर बेचना शुरू किया है, जिसमें जियो के प्लान्स भी होते हैं। इसी तरह की स्कीम जियोफोन 5जी के साथ भी लाई जा सकती है।
जियोफोन 5G की जानें स्पेसिफिकेशन्स
जियोफोन 5जी में एंड्राइड 11 गो एडीशन दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.5 इंच की होगी। ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया जाएगा। इसके साथ 4जीबी रैम होगा और दो या तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ इसे पेश किया जा सकता है। जियोफोन 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है जो मैक्रो लेंस होगा। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
जियोफोन 5जी में 32 जीबी की स्टोरेज के साथ माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट होगा और इसकी बैटरी 5,000 एमएएच की होगी।
जियोफोन नेक्स्ट में एंड्रायड बेस्ड जियो का अपना कस्टम ओएस दिया गया है। इस फोन में भी जियो के लॉन्चर दिए जा सकते हैं।
हालांकि यूजर इंटरफेस का बेस एंड्रॉयड ही होगा। फिलहाल रिलायंस जियो की तरफ से जियोफोन 5जी के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। हालांकि टेलीकॉम कंपनियां इस साल के आखिर तक 5जी सर्विस लॉन्च कर सकती हैं और ऐसे में यह फोन रिलायंस जियो के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।