रामगढ़: रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में एसपी के तेवर बदले-बदले नज़र आए। पुलिस पदाधिकारियों को अवैध खनन और कारोबार पर नसीहत देते दिखे।
कोयले का अवैध खनन और कारोबार की सूचना मिली तो होगी सीधी कार्रवाई
बैठक में एसपी कोयले के अवैध खनन और कारोबार को लेकर काफी सख्त दिखे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में थानेदारों को कहा कि किसी भी क्षेत्र से कोयले की अवैध खनन और कारोबार की सूचना मिली तो वहां के थानेदार नपेंगे।
उन्होंने सभी की अपने अपने क्षेत्रों में कोयला तस्करी पर अंकुश लगाकर तस्करों को जेल भेजने का निर्देश दिया।
लंबित कांडों का निष्पादन तय समय पर करें
एसपी ने कहा कि थाना व ओपी में लंबित कांडों का निष्पादन तय समय पर करें। इसके अलावे वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे।
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गश्ती पर विशेष ध्यान दे। साथ ही संदिग्धों पर नज़र रखकर उसपर कड़ी कार्रवाई करे।
अपराध समीक्षा बैठक में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा, रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार, गोला सर्किल इंस्पेक्टर विधाशंकर, रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार, मांडू सर्किल संजय गुप्ता, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर लीलेश्वर महतो, पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश, कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अजित भारती, बासल थाना प्रभारी राजदीप कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी सोनू कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी, मांडू थाना प्रभारी मणिदीप, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी अखिलेश चौबे, गोला थाना प्रभारी सिद्धांत, बरलंगा ओपी प्रभारी अमित कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।