रांची: रांची के खरसीदाग ओपी पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर काण्डे मुंडा उर्फ अमर मुंडा को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर काण्डे मुंडा उर्फ अमर मुंडा को रिंग रोड स्थित टोनका से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार उग्रवादी पीएलएफआई का खूंटी जिले के कर्रा क्षेत्र का एरिया कमांडर है। एसपी ने बताया कि रांची के खरसीदाग ओपी में दर्ज एक पुराने मामले में इसकी तलाश थी।
एसपी ने बताया कि चुटिया निवासी बालमोहन नायक ने ओपी में 27 अक्टूबर 2021 को मामला दर्ज कराया था कि
मौजा गहखटगा, अचल नामकुम अन्तर्गत खाता न0-04, प्लॉट न0-328 कुल रकबा 60 डिसमिल जमीन का निर्माणाधीन बाँड्रीवाल को अपराधी जेम्स एक्का, महादेव कच्छप, गोपी नायक, संतोष कच्छप, अमर गुण्डा , सिकन्दर महतो एवं अन्य अज्ञात 10-15 के द्वारा क्षतिग्रस्त करते हुए प्रति डिसमिल एक लाख रूपये रंगदारी की मांग की गयी है।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये एक टीम का गठन किया गया।
टीम में नामकुम थाना और खरसीदाग ओपी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल पांच अपराधी जेम्स एक्का, महादेव कच्छप, गोपी नायक, संतोष कच्छप और सिकन्दर महतो को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
मामले में फरार चल रहे मुख्य अपराधी काण्डे मुण्डा उर्फ अमर मुण्डा को भी गिरफ्तार किया गया है। यह खूंटी जिला के कई कांडों में वाछित रहा है।
गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ खूंटी के कर्रा थाने में तीन मामले दर्ज है। इसका मुख्य काम लेवी वसूलना है।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, खरसीदाग ओपी प्रभारी बैधनाथ कुमार, राम सरणागत सिंह, नीरज कुमार, राजनारायण सिंह, अरविन्द कुमार तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद यादव, नन्द किशोर कोरवा, मनोज काडेयाग, मोतीलाल मुर्मू सहित सशस्त्र बल शामिल थे।