देवघर: शहर के डाबर ग्राम स्थित पुलिस केंद्र में पांचवा पुलिस महाअधिवेशन का आयोजन किया गया।
मौके पर एसोसिएशन के तमाम सदस्य सहित देवघर पुलिस के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन देवघर एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने गुरुवार को किया। मौके पर एसपी ने कहा कि पांचवा महाधिवेशन देवघर के डावर ग्राम पुलिस केंद्र में आयोजित होना देवघर के लिए पुरस्कार स्वरूप है।
एसपी ने कहा है कि महाधिवेशन के बाद एसोसिएशन का चुनाव भी होना है।
उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से अनुरोध किया कि महाधिवेशन के जरिए पूर्व में किए गए सभी कार्यों की समीक्षा की जाए और अपनी उपलब्धियां बताई जाए, ताकि अध्यक्ष सहित अन्य पदों के चुनाव में सहूलियत हो सके।
उन्होंने कहा है कि सभी पुलिसकर्मी अनुशासन में रहकर चुनाव प्रक्रिया में भाग ले और देवघर का गौरव बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि महाधिवेशन का चुनाव होना है जिसके आलोक में सभी को शांतिपूर्ण और जनतांत्रिक ढंग से अपने मत का प्रयोग करते हुए अनुशासन बनाए रखने की जरूरत है।