न्यूज़ अरोमा दुमका: कृष्णा फ्यूल स्टेशन, श्रीअमड़ा ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दुमका शाखा के सहयोग से गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
शिविर में कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया।
सोसाइटी सचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान को बढ़ावा देने और जागरूकता के लिए सोसाइटी निरंतर प्रयास कर रही है।
इसके तहत बाईपास रिंग रोड श्रीअमड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में पेट्रोल पंप कर्मी सहित कई ग्रामीणों ने रक्तदान किया।