सिमडेगा: सिमडेगा जिले के ओडगा ओपी थाना क्षेत्र स्थित मुख्यालय क्षेत्र के रेलवे की पटरी के किनारे से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी देर तक शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
इसके बाद क्षत-विक्षत शव के आधे हिस्से को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शरीर के कई हिस्से मौके पर ही पड़े रहे। इसे कुत्ते नोचते हुए दिखे।
बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को दी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची।
जांच में पता चला कि ट्रेन से कटने के कारण यह घटना हुई है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह घटना हत्या, दुर्घटना या आत्महत्या है।
पुलिस ने जानकारी मिलने के काफी समय बाद शव को मौके से हटाकर सदर अस्पताल भेजा। हालांकि इस दौरान मरने वाले युवक के शरीर के कई अंग मौके पर ही पड़े रहे। इसे कुत्ते मुंह में दबाकर इधर-उधर दौड़ रहे थे।
ग्रामीणों ने एक बार फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही शव के बाकी हिस्सों को मौके से हटा दिया जाएगा। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी गई।
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेजा गया। गलती से कुछ हिस्सा शायद मौके पर छूट गया।जानकारी मिलने के बाद इसे मौके से हटाया जा रहा है।