हजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम रोड स्थित चिरैयां नदी के निकट कृषि फार्म के पास सड़क दुर्घटना में हजारीबाग सुल्ताना केसरिया निवासी टेकलाल तुरी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि पत्नी मीना देवी ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल हजारीबाग में दम तोड़ दिया।
उसका साला लोकन तूरी भी घायल है। स्थिति नाजुक होने के कारण उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि तीनों गोंदलपूरा से श्राद्ध कार्यक्रम करके लंगातू लौट रहे थे। इसी बीच चिरैया नदी के कृषि फार्म के पास हजारीबाग की ओर से आ रहा ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया।