धनबाद: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के गीता टावर अपार्टमेंट में गुरुवार को आग लग गई जिसकी सूचना पाकर अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा, जहां एक-दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस दौरान अग्निशमन प्रभारी ने बताया कि उक्त अपार्टमेंट में फायर सेफ्टी का कोई भी उपकरण नहीं लगा हुआ था, जिसके वजह से आग बेकाबू हुआ।
अपार्टमेंट के बेसमेंट में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान है जिनमें कंप्यूटर और अन्य वस्तुओं के शोरूम है।
आग लगने से एक कंप्यूटर दुकान के अंदर रखें काफी कीमती सामान नष्ट हो गए हैं।
फिलहाल अगलगी से हुई क्षति का आकलन नहीं किया जा सका है। हालांकि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
मालूम हो कि शहर के कई घनी आबादी में ऐसे दर्जनों अपार्टमेंट और मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स है, जिनमें फायर सेफ्टी का कोई भी उपकरण मौजूद नहीं है।
इसकी वजह से शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अगलगी की घटना एक बड़े हादसे में बदल सकता है।
जिला प्रशासन को ऐसे व्यवसायिक और आवासीय अपार्टमेंट को सर्वे कराकर समय रहते फायर सेफ्टी के उपकरण लगाने की व्यवस्था आवश्यक बनानी चाहिए, जिससे कि आगलगी की घटना होने पर नुकसान को कम किया जा सके।