न्यूज़ अरोमा रांची/चाईबासा: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ गुरुवार को पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ में एक पीएलएफआई उग्रवादी मारा गया है और एक उग्रवादी गिरफ्तार हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के बांदु गांव में मुठभेड़ हुई।
दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
चाईबासा एसपी अजय लिंडा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का दस्ता चाईबासा खूंटी बॉर्डर पर स्थित गुदड़ी थाना क्षेत्र के बांदु गांव के भ्रमणशील है।
जिसके बाद सुरक्षाबलों के द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान सुरक्षा बलों को देखते हुए उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।
इस दौरान एक उग्रवादी का शव बरामद किया गया और एक उग्रवादी को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई इसके अलावा उग्रवादियों के हथियार समेत कई अन्य सामान मिलने की भी सूचना है।