जमशेदपुर: टेल्को प्लाजा निवासी गौरंगो मुखर्जी की 14 वर्षीय पुत्री आदित्य मुखर्जी ने घर में फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली।
वह टेल्को चिन्मया स्कूल में नौवीं की छात्रा थी। मृत छात्रा के पिता गौरंगो मुखर्जी टाटा मोटर्स के कर्मचारी हैं। वे शनिवार को ड्यूटी पर थे।
शाम के समय उनकी पत्नी बाजार गई थी। घर में पुत्री आदित्य और उसका छोटा भाई था।
इस बीच आदित्य ने शाम के समय घर में पूजा की और खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना छोटे भाई ने मां को फोन से दी।
उसने पति और आसपास के लोगों को जानकारी दी। फंदे से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।