रांची: धनबाद के निरसा खान हादसा मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने हेमन्त सरकार को जिम्मेदार बताया है।
उन्होंने रविवार को कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार के इशारे पर खुली लूट मची है। माफिया, बिचौलिया सरकार चला रहे हैं।
ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड द्वारा बार बार अवैध खनन की सूचना सरकारी तंत्र को देता रहा लेकिन माफिया और बिचौलियों के दिशा निर्देश पर प्रशासनिक तंत्र बहरी बनकर बैठी रही।
ईसीएल के आदेश को दरकिनार कर नोटिस लौटाया गया। पुलिस प्रशासन लूट और वसूली में लगी रही।
उन्होंने कहा कि ईसीएल के आदेशों का पालन किया गया होता तो आज कइयों की जान बची होती। यह हेमन्त सरकार में फैले भ्रष्टाचार का मामला है।