रांची: झारखंड के कई ज़िलों में इंटरनेट काम नहीं कर रहा है हालांकि फोन से संपर्क करने की व्यवस्था बहाल है।
लेकिन इंटरनेट की सेवा बाधित कर दी गई है। सोमवार सुबह लोगों के मोबाइल पर इससे संबंधित मैसेज आया।
इसमें लिखा था कि सरकार के निर्देशानुसार आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं अगली सूचना आने तक बंद कर दी गई हैं।
इस मैसेज के आने के बाद सभी मोबाइल कम्पनियों का इंटरनेट बंद हो गया। सभी ऑनलाइन कामकाज ठप हो गए हैं। इसमें कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और चतरा शामिल हैं।
सोशल मीडिया सर्विस भी प्रभावित हो गई। ऐसे में लोग यह पता करने में जुटे हैं की ऐसी क्या बात है जिसकी वजह से इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
झारखंड के पांच जिलों में एक बार फिर इंटरनेट सेवा हुई बहाल
मोबाइल यूजर परेशां हैं और लोग एक दूसरे को फोन कर यह पता लगाने में जुटे रहे कि इंटरनेट सेवा कब तक शुरू होगी।
बताया जा रहा है कि रविवार को विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ जिलों में दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी।
इधरअफवाहों को रोकने के लिए जिला प्रशासन के अनुरोध पर इंटरनेट सेवाओं को रविवार देर रात बंद कर दिया गया।
हालांकि इसके बारे में फ़िलहाल पुलिस अभी कोई भी जनकारी नहीं दे रही है।
इधर बताया जा रहा है कि माहौल को देखते हुए इंटरनेट को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर
यहां प्रशासन शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों पर पैनी नजर बनाए हुए है।
सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। किसी ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसकी पहचान कर उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।