नई दिल्ली: पिछले 22 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए भाजपा मुख्यालय पर इस समय सरकार और संगठन की उच्चस्तरीय बैठक चल रही है।
इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल प्रमुख रूप से मौजूद हैं।
भाजपा मुख्यालय पर चल रही इस बैठक में पार्टी के सभी प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव हिस्सा ले रहे हैं।
किसान आंदोलन के बीच यह पहली बैठक है, जिसमें एक साथ मोदी सरकार के सभी बड़े मंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल हैं। बैठक में मौजूद पार्टी के आधे दर्जन से अधिक महासचिवों के पास कई राज्यों का प्रभार है।
ऐसे में मीटिंग में हुई चर्चा के बाद सभी राज्यों में भाजपा किसानों के बीच तीनों कानूनों को समझाने का अभियान चलाने की तैयारी में है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि तीनों कृषि कानूनों के सभी प्रावधानों और उसको लेकर किसान संगठनों से अब तक चली बातचीत में उठे मुद्दों के बारे में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बैठक में प्रजेंटेशन दे रहे हैं।
अभी बैठक जारी है। यह बैठक लंबी चलने की उम्मीद है। इस बैठक की टाइमिंग इसलिए भी खास है, क्योंकि किसान आंदोलन को सुप्रीम कोर्ट भी गंभीरता से ले रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसानों को प्रदर्शन का हक है, लेकिन बातचीत के जरिए ही समस्या का हल हो सकता है।
सुप्रीम कोर्ट में तीनों कानूनों को निरस्त करने के लिए याचिकाएं लंबित हैं।