हजारीबाग: हजारीबाग में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद एहतियातन राज्य के चार जिलों में इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं, ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके और मामला शांत हो सके।
हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने कहा कि अभी कोई जानकारी नहीं दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि कोडरमा, हजारीबाग चतरा और गिरिडीह में अलग-अलग गुटों के बीच विवाद हुआ था।
पुलिस ने तत्काल प्रभावित इलाकों में हालात को नियंत्रित कर लिया है। बता दें कि रविवार को सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान 3 जिलों में झड़प हुई थी।
लिहाजा अफवाहों को रोकने के लिए जिला प्रशासन के अनुरोध पर इंटरनेट सेवाओं को रविवार देर रात बंद कर दिया गया। उपभोक्ताओं को भेजे गए मैसेज में कहा गया कि सरकार के निर्देशानुसार आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं अगली सूचना आने तक बंद कर दी गई हैं।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, हजारीबाग के बरही लखना दुलमहा में दो समुदायों से जुड़े युवकों के बीच मारपीट हो गई। इसमें पिपरघोघर नई टांड, निवासी 17 वर्षीय रूपेश कुमार, पिता सिकन्दर पांडेय की मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, प्रतिमा विसर्जन में रूपेश कुमार जा रहा था। लखना दुलमहा इमामबाड़ा के पास किसी बात को लेकर एक समुदाय विशेष के युवकों के साथ कहा-सुनी हो गई।
उसके बाद एक समुदाय विशेष के लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह बेहोश हो गया। एक अन्य युवक ने उसे बेहोशी की हालत में देख बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने किषोर को मृत घोषित कर दिया। इधर, जैसे ही किशोर की मौत की सूचना मिली।
सैकड़ों लोग दुलमहा लखना की ओर जाने लगे। गुस्साए लोगों ने एक समुदाय विशेष के घर में एवं एक वाहन में आग लगा दी। मौके पर एसडीपीओ और थाना प्रभारी कैंप किए हुए हैं। माहौल नियंत्रण में है।