रांची: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में बस से जैप-1 के एक जवान का शव मिला है।
प्रकाश सुबा (50) नाम के जवान का शव सिलीगुड़ी से रांची आयी शिवम बस में मिला।
जानकारी के मुताबिक जैप का जवान प्रकाश सिलीगुड़ी से रांची के लिए शिवम नामक बस में बैठा था। वह देर रात अपने बगल में बैठे यात्री से बातचीत कर सो गया।
इसके बाद सुबह जब बस कांटाटोली स्टैंड पहुंची, तो जवान नहीं उठा।
बस स्टॉप से सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की।
उस समय तक जवान की मौत हो चुकी थी। आशंका जतायी जा रही है कि जवान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है