रांची: शादी की नीयत से साली का अपहरण करने के आरोपी धनबाद निवासी उस्मान अंसारी को सिकिदिरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में लोटवा निवासी युवती मां ने दामाद उस्मान के खिलाफ नौ जनवरी को सिकिदिरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
प्राथमिकी में कहा था कि दो वर्ष पूर्व उसकी बड़ी बेटी की शादी उस्मान खान से हुई थी। दोनों से एक बेटा भी है।
छोटी बेटी चार जनवरी की रात शौच के लिए घर से निकली, तो घात लगाये उस्मान उसे जबरन उठाकर ले गया।
इधर, रिश्तेदारों के माध्यम से दोनों के बेंगलुरु में होने की सूचना मिली, तो फोन कर उनसे घर लौटने की मिन्नत की। दोनों जैसे ही हटिया स्टेशन पर उतरे।
पुलिस ने उस्मान को दबोच लिया व थाना ले आयी। पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा। वहीं शुक्रवार को आरोपी उस्मान को जेल भेज दिया।