बिजनौर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच साल पहले पश्चिमी यूपी की हालत क्या होती थी, दंगा, कर्फ्यू और पलायन यहां की नियति बन चुकी थी।
यहां दंगा होता था, हर दंगे के साथ महीनों तक चलने वाला कर्फ्यू लगता था और कर्फ्यू के कारण व्यापारी और आम जनजीवन त्रस्त होता था।
बिजनौर में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकार दंगा और कर्फ्यू का लगाने का काम करती थी।
लेकिन अब भाजपा सरकार में हर वर्ग के लोग सुरक्षित हैं। आप सब जानते है कि बिजनौर जनपद यूपी का महत्वपूर्ण जनपद है।
महात्मा विदुर के जिले में राजकीय मेडिकल कालेज बन रहा है। इसके लिए मैं अपनी सुभकामनाएं देता हूं। पांच साल तक डबल इंजन की सरकार को देखा है, यूपी में हर सुविधा डबल और ट्रिपल तरीके से जनता को दी है।
बेटी की सुरक्षा खतरे में होती थी, कोई महिला बाजार नहीं जा सकती थी। व्यापारी पलायन कर रहा था, गुंडागर्दी चरम पर थी।
इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिजनौर दौरा रद हो गया था। उन्होंने जन चैपाल को वर्चुअल ही संबोधित किया।
उन्होंने कहा अब अपराधी तख्ती गले में डालकर भीख मांगते नजर आते हैं। डबल इंजन की सरकार ने सुशासन और सड़कें दीं हैं।
उन्होंने कोरोना को लेकर कहा पूरे देश में भारत द्वारा किए कार्य को सराहा गया है। सीएम योगी ने कहा पहले बिजली नहीं मिलती थी।
चुटकी लेते हुए कहा कि चांदनी रात, चोरों को अच्छी नहीं लगती थी। वे चोरी डकैती करते थे। हमारी सरकार ने मुफ्त राशन, गैस सिलिंडर और सभी योजनाओं का लाभ गरीब जनता को दिया।
योगी बोले पहले गन्ना भुगतान समय पर नहीं होता था। हमने समय पर गन्ना भुगतान देकर किसानों का भरोसा जीता है।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने लॉकडाउन के समय में भी स्पेशल ट्रेनें चलाकर लोगों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया है।
योगी ने कहा पहले प्रदेश में दंगा होता था लेकिन, अब दंगा करने वालों की चंद मिनटों में चर्बी उतर सकती है।