गुमला: एक माह से उत्पात मचा रहा जंगली हाथी बिजली करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मारा गया। यह घटना जिले के भरनो थाना क्षेत्र के बनटोली गांव में मंगलवार रात की है।
उल्लेखनीय है कि एक जंगली हाथी इस क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहा था। कई घरों को क्षतिग्रस्त और फसलों को रौंदे जाने से परेशान बार-बार वन विभाग से हाथी को भगाने की गुहार लगा रहे थे।
।ग्रामीण अपने जानमाल की रक्षा के लिए रतजगा कर रहे थे। पटाखा ,मशाल और टार्च के माध्यम से ग्रामीण हाथी को भगाने का प्रयास करते थे
हाथी भाग कर पास के जंगल में पनाह लिए हुए था।दिन में तो वह जंगल में रहता था। लेकिन रात होते ही वह बस्ती और खेतों में पहुंच कर उत्पात मचा रहा था।
अंततः बनटोली के ग्रामीणों ने फसल की सुरक्षा करने के लिए खेत के चारो ओर बिजली का तार लगा दिया।
मंगलवार की रात हाथी फिर खेत पहुंचा और करंट प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है।