रांची: झारखंड कांग्रेस की ओर से तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह चिंतन शिविर नेतरहाट में 17 से 19 फरवरी तक चलेगा।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चिंतन शिविर में झारखंड में पार्टी कैसे और मजबूत हो, सदस्यता अभियान सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी।
चिंतन शिविर में पार्टी कोटे के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, वरिष्ठ नेता सहित अन्य लोग शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली में मंगलवार को हुई बैठक में राहुल गांधी ने विधायकों की नाराजगी की बातों को प्रमुखता से सुना। इसपर राहुल ने कांग्रेस के चारों मंत्रियों को भी फटकार लगा दी।