रांची: रांची के सुखदेवनगर पुलिस ने कैमरा चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम गौतम पोद्दार बताया गया है। इसके पास से निकोन कंपनी का चार कैमरा बरामद किया गया है।
बरामद कैमरे का मूल्य दो लाख रुपये बताया गया है। थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बुधवार को बताया कि आठ फरवरी को प्रिंस टोपो ने शिकायत की थी कि वह अपना कैमरा भाड़े पर दिया था।
लेकिन चोरी की नीयत से गौतम पोद्दार कैमरे को लेकर भाग गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गौतम पोद्दार ने पूछताछ में बताया कि उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह अन्य लोगों से भी भाड़े पर कैमरा लेकर ठगी कर भाग जाता था।