सैन फ्रांसिस्को: गूगल का कहना है कि वर्ष 2021 में दो स्टेप की गूगल अकांउट वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू करने के बाद अकांउट हैकिंग के मामलों में 50 प्रतिशत की कमी आई है।
गत साल गूगल ने 150 मिलियन से अधिक यूजर को दो स्टेप की वेरिफिकेशन प्रक्रिया से जोड़ा। कंपनी का कहना है कि इससे अकांउट हैकिंग के मामले 50 फीसदी घटे हैं।
कंपनी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि गूगल अगले माह से यूजर को सेफ ब्राउंजिंग फीचर का इस्तेमाल करने का विकल्प दिया जाएगा। इससे वेब और गूगल अकांउट में मिलने वाली थ्रेट से प्रोटेक्शन मिलेगा।
गूगल ने साथ ही ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए निशुल्क ऑनलाइन क्लास शुरू करने के लिए शिक्षा संगठन खान एकेडमी के साथ हाथ मिलाया है।
गूगल इसके लिए 50 लाख डॉलर देगा, ताकि खान एकेडमी आसानी से समझ में आने वाला ऑनलाइन कंटेट तैयार कर सके।
गूगल ने कहा है कि आइडेंटिटी थेफ्ट कैसे रोकें, यह सर्च 110 प्रतिशत बढ़ा है। इसी कारण हम जानते हैं कि लोग खुद को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए टिप तलाश रहे हैं।