रांची: रांची नगर निगम की वादाखिलाफी के खिलाफ गुरुवार को मोरहाबादी फुटपाथ दुकानदार संघ ने एक बार फिर आंदोलन तेज कर दिया है।
बीते दिनों हुए गैंगवार की घटना के बाद वहां फुटपाथ दुकानदारों को दुकान नहीं लगाने दिया जा रहा है।
इस कारण दुकानदार आक्रोशित हैं। अब फुटपाथ दुकानदार दिए गए स्थान पर दुकान लगाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।
दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी दुकानें नहीं सजती हैं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इसके लिए रांची नगर निगम जिम्मेदार होगा।
मोरहाबादी फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रौशन ने कहा कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना जायेगा, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम ने मोरहाबादी में फुटपाथ दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए बापू वाटिका से स्टेडियम के पीछे तक जगह उपलब्ध कराई थी लेकिन भूमि पूजन के बाद जब वेंडर्स अपनी दुकान शिफ्ट करने में जुटे थे तभी नगर निगम के अधिकारियों ने आकर इस पर रोक लगा दी।