रांची: झारखंड लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी बीते 10 दिनों के भीतर दूसरी बार गुरुवार को राजभवन पहुंचे।
जहां उन्होंने राज्यपाल रमेश बैस को आयोग की अद्यतन गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने आयोग की ओर से विश्वविद्यालय में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति और शिक्षकों की प्रोन्नति की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा के पीटी परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ियों को लेकर कई उम्मीदवार हाई कोर्ट गये हैं।
जहां सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से संशोधित रिजल्ट जारी करने की बात कही गयी थी।