रांची: रांची के सदर अस्पताल में कोरोना का एक भी मरीज भर्ती नहीं है, जबकि इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर रिम्स में मात्र 10 मरीज इलाजरत हैं।
नए मरीज भी अब नहीं के बराबर एडमिट हो रहे हैं। डॉक्टरों की माने तो जल्द ही रिम्स भी कोविड से फ्री हो जाएगा।
सामान्य मरीजों का भी इलाज ट्रामा सेंटर में शुरू कर दिया जाएगा। डेंगू वार्ड में तीन और पेडियाट्रिक वार्ड में तीन मरीजों का इलाज चल रहा है।
हॉस्पिटल में कोविड के मरीजों की संख्या कम होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है।
लेकिन अब भी विभाग कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। इसलिए रिम्स से लेकर सदर और रिसालदार बाबा अर्बन सेंटर के अलावा सीसीएल में बेड रिजर्व रखे गए हैं।
किसी भी आपात स्थिति से निबटा जा सके। जल्द ही सदर हॉस्पिटल में बेड को सामान्य मरीजों के लिए खाली कर दिया जाएगा।
इसके अलावा सीसीएल में भी मरीजों का सामान्य रूप से भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सदर अस्पताल के डा अजीत कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में एक भी मरीज नहीं है।