दुमका: ऐप के माध्यम से खाना मंगवाने वालों को अपना इंतजाम स्वयं करना होगा। उनके घर तक पहुंचाने वाले ब्वाय वेतन नहीं मिलने की वजह से गुरुवार को काम बंद कर हड़ताल पर चले गए। सभी ने वेतन दिलाने के लिए डीसी से गुहार लगाई है।
मामले में रवि कुमार ने उपायुक्त को बताया कि संचालक रोज खाना पहुंचाने के एवज में मिलने वाला पैसा ऐप के माध्यम से मंगवा लेता था।
अब वेतन देने से आनाकानी कर रही है। बताया कि करीब 40 साथियों ने वेतन के अभाव में काम बंद कर दिया है।
सभी ने उपायुक्त से कंपनी संचालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए वेतन दिलाने का अनुरोध किया है। उपायुक्त ने सभी को वेतन दिलाने का आश्वासन दिया है।
ब्वाय राजू खान का कहना है कि जब तक सभी को वेतन नहीं मिलेगा, तब तक लोगों को खाना नहीं पहुंचा जाएगा।
इधर कर्मियों के काम बंद कर देने से आर्डर पर खाना लेने वालों के सामने खाने के लाले पड़ गए हैं। सभी अपनी व्यवस्था में लगे हैं।