चाईबासा: कर्नाटक के निकल कर हिजाब का जिन्न अब चाईबासा जिले में प्रवेश कर चुका है।
गुरुवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव थाना अंतर्गत खडपोस गांव में हिजाब को लेकर फेसबुक पर की गई टिप्पणी विवाद की वजह बन गई। एक पक्ष ने इस मामले में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करा दी।
चाईबासा एसपी अजय लिंडा ने कहा कि इस मामले में एक युवक के खिलाफ शिकायत मिली है। उसकी जांच कराई जा रही है।
अब तक युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हिजाब को लेकर देश भर के अलग-अलग हिस्सों में शुरू हो चुके हंगामे के बीच झारखंड में पहला मामला सामने आया है।
दावा किया जा रहा है कि पूरा विवाद फेसबुक पर की गई एक टिप्पणी के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खड़ा हुआ है।
अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर लिखा है कि इंडिया के हर कॉलेज और स्कूल में हिजाब पहन सकते हैं।
इस पोस्ट के जवाब में एक युवक ने लिखा है कि हिजाब ज्यादा ही पहनने का मन है तो मदरसा में भेजो ना। स्कूल/ कॉलेज में पढने जाते हो कि धर्म प्रचार करने। गो टू पाकिस्तान जिहादी यू डिजर्व तालिबान नॉट इंडिया।
बताया जा रहा है कि दो लोगों के बीच छिड़े इस विवाद का स्क्रीन शॉट इलाके में वाट्सएप के जरिए वायरल हो गया।
इसके बाद एक समुदाय के लोग युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंच गए। इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर एसडीपीओ को घटनास्थल पर रवाना हो गए।
हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया लगाया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर विवाद पैदा कर इलाके में शांति-व्यवस्था को अस्थिर करने की साजिश रची गई है। इसके पीछे कौन लोग काम कर रहे हैं।
पुलिस यह पता लगा रही है। सोशल मीडिया पोस्ट को वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ भी जांच की जा रही है।
एसपी ने दावा किया कि शिकायत मिली है। किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। विवाद पैदा करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।