पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की गुरुवार को पटना में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद अपने पुराने तेवर में नजर आए और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजद से बड़ी औकात किसी पार्टी की नहीं है। उन्होंने राजद का इतिहास संघर्ष का रहने का दावा करते हुए कहा कि हमने सत्ता के लिए कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
।
बैठक के बाद बताया गया कि 11 अक्टूबर को राजद पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप, तेजस्वी यादव, बड़ी बेटी मीसा भारती भी उपस्थित रहेकी राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन भी किया जाएगा।
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि 11 फरवरी से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में पार्टी के सदस्य बनाए जाएंगे।
बैठक में लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चौपट है।
बिहार विधान परिषद की 24 सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर लालू ने कहा कि स्थानीय निकाय में अधिकांश लोग राजद के चुन कर आए हैं, इसलिए इस चुनाव में हम 80 प्रतिशत सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
इधर, बैठक में तेजस्वी यादव ने कांग्रेस पर इशारों इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि एक समय राजद राष्ट्रीय पार्टी थी लेकिन जब गठबंधन का दौर चला तो हमने गठबंधन किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए अन्य दलों को बिहार में राजद का समर्थन करना चाहिए।
तेजस्वी ने दावा करते हुए कहा कि सभी पार्टी ने कभी ना कभी राजग के साथ समझौता किया, लेकिन राजद ने एक बार भी ऐसा नहीं किया।
तेजस्वी ने जातीय जनगणना को लेकर भी नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर अब परेशानी क्या है?