नई दिल्ली: देश के सबसे रईसों और एशिया के सबसे धनाढ्यों में शुमार गौतम अडानी इन दिनों शेयर बाजार में ऊंची उड़ान भर रहे है।
इसी सप्ताह उतरी अडानी समूह की 7वीं कंपनी सिर्फ गौतम अडानी को ही मालामाल नहीं बना रही, आम निवेशक भी इससे खूब कमाई कर रहे हैं।
महज 4 दिन में अडानी विल्मर का स्टॉक लगभग 60 फीसदी ऊपर जा चुका है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन इस शेयर पर अपर सर्किट लग गया।
आज बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद अडानी विल्मर का स्टॉक उछलकर 419.90 रुपए पर पहुंच गया। यह इस स्टॉक का नया ऑल टाइम हाई है।
शेयर आज 379.50 पर बंद हुआ है। मंगलवार को बाजार में उतरने के बाद से इस शेयर ने लगातार ऊपर की चढ़ाई की है।
15 हजार रुपये पर 3 दिन में हो गई 10 हजार की कमाई
इस स्टॉक की रैली का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जिन लोगों ने इसमें 15 हजार रुपये लगाए, महज 3 दिन में उन्हें अपने इस इन्वेस्टमेंट से करीब 10 हजार रुपये की कमाई हो चुकी है।
कंपनी के आईपीओ के लिए 218 से 230 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। इसके एक लॉट में 65 शेयर थे। इसका मतलब हुआ कि एक लॉट खरीदने के लिए इन्वेस्टर्स को 14,950 रुपये लगाने पड़े।
अभी यह 386 रुपये के पार जा चुका है, यानी एक लॉट 25 हजार रुपये से ज्यादा का हो चुका है। इस तरह हर लॉट पर इन्वेस्टर्स 10 हजार रुपये से ज्यादा कमा चुके हैं।
कंपनी के आईपीओ को 17 गुना सब्सक्राइब किया गया था। हालांकि ओपन मार्केट में कंपनी की शुरुआत बढ़िया नहीं रही थी।
मंगलवार को यह स्टॉक करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था। इसके बाद इन्वेस्टर्स को पेटीएम आईपीओ का हाल याद आने लगा था।
हालांकि अडानी की इस कंपनी ने तमाम आशंकाओं को पहले ही दिन दूर कर दिया और 18 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ।
इसके बाद दूसरे दिन इस स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया। बुधवार को यह स्टॉक बीएसई 19.98 फीसदी उछलकर 318.20 रुपये पर और एनएसई पर 20 फीसदी की छलांग लगाकर 321.90 रुपये पर बंद हुआ।
इस स्टॉक की तेजी से गौतम अडानी को भी फायदा हो रहा है। बीते एक दिन में उनकी दौलत 1.5 बिलियन डॉलर बढ़ी है।
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अडानी की संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर यानी 1.68 फीसदी बढ़कर 90.8 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है।
इस तरह भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के साथ अडानी का फासला और कम हो गया है। मुकेश अंबानी का नेटवर्थ पिछले 24 घंटे में 834 मिलियन डॉलर बढ़कर 91.1 बिलियन डॉलर पर पहुंचा है।