रांची: आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) में अनुबंध पर दो विधि सलाहकारों की नियुक्ति होगी। आपराधिक वादों के सशक्त अभियोजन के लिए दो विधि सलाहकारों की योग्यता विधि स्नातक आवश्यक है।
इसके अलावा तीन वर्षो तक अधिवक्ता के रूप में व्यवसायरत होने के साथ न्यायालय से निबंधन होना चाहिए।
साथ में कम्प्यूटर का अतिरिक्त ज्ञान भी आवश्यक है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है। विधि सलाहकार को हर दिन एक हजार रुपये दिया जाएगा।