गुमला: रांची से आई एसीबी की टीम ने घाघरा प्रखंड में शुक्रवार को मनरेगा के बीपीओ बिपिन कुमार को पांच हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी टीम बिपिन कुमार को साथ रांची ले गयी।
बिपीन कुमार ने मनरेगा से बनने वाले घाघरा प्रखंड के रुकी जामटोली में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए लॉगिन छोड़ने के लिए मेठ संतोष साहू से दस हजार बतौर घुस की मांग की थी।
उसने पांच हजार की राशि पूर्व में ले लिया था और शेष पांच हजार शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में ले रहा था। इसी बीच निगरानी टीम ने बीपीओ बिपिन कुमार को धर दबोचा।
उल्लेखनीय है कि घाघरा प्रखंड के रुकी पंचायत अंतर्गत रुकी जामटोली में मनरेगा के तहत संचालित आंगनबाड़ी निर्माण कार्य योजना संख्या 73293/ 2021- 22 की प्राक्कलित राशि 672,777 की स्वीकृत योजना को अपने लॉगिन से छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपये घुस की मांग मेठ संतोष साहू से की गई थी।
मेठ संतोष साहू ने परेशान होकर बीपीओ के विरुद्ध एसीबी कार्यालय रांची में शिकायत कर दी।