नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) का दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का मुनाफा 4.1 प्रतिशत बढ़कर 1,528.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इस्पात कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,468.20 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय बढ़कर 25,398.37 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,997.31 करोड़ रुपए थी।
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह के दौरान उसने बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज किया है। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन 43.65 लाख टन रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 41.53 लाख टन रहा था।
तिमाही के दौरान कंपनी का कच्चे इस्पात का उत्पादन 45.31 लाख टन रहा। 31 दिसंबर, 2021 तक कंपनी पर 19,128 करोड़ रुपए का कर्ज था।