नई दिल्ली: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन सेडान कारें खरीदारों के बीच काफी पॉपुलर हैं।
Maruti Suzuki Dzire इस कैटेगरी में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। मारुति भारत में डिजायर को सात वेरिएंट में पेश करती है, सभी पेट्रोल इंजन के साथ पांच-स्पीड मैनुअल या चार-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाते हैं।
1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी का अधिकतम आउटपुट और 113एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
मारुति डिजायर की कीमत 6.09 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप-स्पेक जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 9.13 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
जनवरी में होंडा ने भारत में अमेझ की 5,395 यूनिट्स बेचीं। यह पिछले साल इसी महीने के दौरान होंडा द्वारा बेची गई 5,477 इकाइयों की तुलना में मामूली कम है।
Honda Amaze फेसलिफ्ट सेडान को पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के विकल्प के साथ नौ वेरिएंट में पेश किया गया है।
इसकी कीमत 6.41 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप-एंड 1.5-लीटर वीएक्स डीजल सीवीटी वैरिएंट के लिए 11.24 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। होंडा सिटी का फिफ्थ जनरेशन मॉडल सेडान कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है।
इसका मुकाबला मारुति सुजुकी सियाझ (Maruti Suzuki Ciaz) और हयूदै वरना (Hyundai Verna) से है।
होंडा ने पिछले महीने सिटी सेडान की 3,950 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल जनवरी में बेची गई 3,667 इकाइयों से लगभग 8 प्रतिशत अधिक है।
होंडा कीमत 11.26 लाख रु. (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप-स्पेक 1.5-लीटर जेडएक्स डीजल मैनुअल वेरिएंट के लिए 15.21 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
भारत में बिल्कुल-नई सिटी को नौ वेरिएंट्स में पेश करती है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया गया है।