न्यूयार्क: मशहूर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना इन दिनों वह अपनी प्रेग्नेंसी का जमकर आनंद उठा रही हैं। पॉप स्टार अपने बॉयफ्रेंड और रैपर एएसएपी रॉकी के साथ जल्द नए मेहमान का ग्रेंड वेलकम करेंगी।
रिहाना की बेबी बंप के साथ इन दिनों खूब तस्वीरें वायरल हो रही हैं, हाल में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए बॉयफ्रेंड के साथ जबरदस्त पोज दिए थे।
अब उन्होंने फ्रंट ओपन ब्लैक टॉप में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
रिहाना और रैपर एएसएपी रॉकी इन दिनों अपने पहले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेज हैं। हाल ही में जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें सिंगर ने टाइट जेगिंग्स के साथ फ्रंट ओपन ब्लैक टॉप पहना हुआ है।
टॉप पर फ्रंट की तरफ से डोरी लगी हुई है। इसके साथ ही रिहाना ने ब्लैक कैप लगाई हुई है। फ्रंट से रिहाना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। अपने सिर को उन्होंने कवर किया हुआ है।
डार्क ब्राउन लिपस्टिक में रिहाना का लुक कातिलाना लग रहा है। रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड एएसएपी रॉकी ने 2021 में अपने रिश्ते को पब्लिकली कन्फर्म किया था।
सिंगर एक बिलिनेयर हैं जो म्यूजिक में कामयाबी के साथ अपने मेकअप, लॉन्जरी और फैशन ब्रांड्स की सफलता को खुलकर जी रही हैं।
रिहाना का पिछला स्टूडियो रिलीज 2016 में हुआ था। फैन्स उनके अगले एल्बम का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि 33 वर्षीय सिंगर पहले भी परिवार शुरु करने को लेकर अपनी ख्वाहिश जाहिर कर चुकी हैं। रिहाना लंबे समय से मां बनना चाहती थीं।
और अब जब वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं तो इसे लेकर वह काफी खुश हैं। वहीं, दूसरी ओर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए रिहाना की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
रिहाना ने 2019 में न्यूयॉर्क शहर में अपनी पांचवीं डायमंड बॉल में मदरहुड को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा- ‘मैं एक अश्वेत महिला हूं।
क्योंकि मैं एक अश्वेत महिला से आई हूं और वह भी एक अश्वेत महिला से आई थीं। मैं भी एक अश्वेत महिला को जन्म दूंगी। लेकिन, ये दिमाग वाली बात नहीं है कि मैं कौन हूं। मैं आत्मा और डीएनए में कौन हूं, इसका मतलब है।’