रामगढ़: ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन कंप्लेन करने वाले लोगों को साइबर क्रिमिनल बड़ी आसानी से झांसा दे रहे हैं।
रामगढ़ की एक युवती को ऐसे ही एक साइबर ठग ने आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी के नाम पर अपना शिकार बनाया।
शुक्रवार को युवती सृष्टि शुक्ला रामगढ़ थाने पहुंची और उसने बताया कि साइबर ठग ने उसके अकाउंट से 1.17 लाख रुपए ठग लिए है।
इस मामले में रामगढ़ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सृष्टि शुक्ला रामगढ़ शहर के आनंद नगर, पतरातू बस्ती की रहने वाली है।
उसने बताया कि 10 फरवरी को उसने ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अपने गूगल पे अकाउंट से 1875 रुपए ट्रांसफर करने की कोशिश की थी।
सर्वर डाउन होने की वजह से उसका ट्रांसफर तो फेल हो गया। इसके बाद उसने आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर को कॉल लगाया।
उसका कॉल तो रिसीव नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर बाद आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर के नाम पर ही उसे कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे एक ऐप डाउनलोड करने को कहा।
ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें अकाउंट नंबर और ओटीपी शेयर करने को कहा गया। उसने जैसा ही ऐसा किया उसके बैंक खाते से 48551 और 48551 दो बार ट्रांजैक्शन हुआ और उसका अकाउंट खाली हो गया।
इसके अलावा उसका एक और अकाउंट यस बैंक के बेंगलुरु शाखा में था, जिसमें से भी 20000 कट गए। उसके खाते से चंद मिनटों में 1,17,102 रुपए निकाल लिए गए।
रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जैसे ही सृष्टि शुक्ला को लगा कि वह साइबरक्रिमिनल्स का शिकार हो गई है, उसने तत्काल अपने अकाउंट को ब्लॉक करा दिया।