पाकुड़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को के के एम काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅक्टर शिव प्रसाद लोहरा को ज्ञापन सौंपा।
शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रही छात्रा प्रमुख दिशा बजाज ने बताया कि प्रिंसिपल महोदय से काॅलेज के छात्र छात्राओं की सुरक्षा एवं बेहतर व्यवस्था के मद्देनजर सख्ती से ड्रेस कोड लागू करने व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की मांग की गई है।
वहीं परिषद के पूर्व नगर मंत्री बमभोला उपाध्याय ने बताया कि काॅलेज आने वाले विद्यार्थियों, खासकर छात्राओं की सुरक्षा व अनुकूल माहौल निर्माण के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और ड्रेस कोड लागू करने की मांग की गई है।
ताकि काॅलेज परिसर में बेवजह घूमने वाले लोगों को रोका जा सके। साथ ही बताया कि यहां पंजियन व नामांकन के लिए छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग काउंटर की स्थापना की जाए।
प्रिंसिपल डाॅक्टर लोहरा ने शीघ्र ही सुरक्षा कर्मियों की तैनाती तथा ड्रेस कोड लागू करने के साथ ही अलग अलग काउंटर की स्थापना करने का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा ।